हृदय अर्थात दिल शरीर का एक ऐसा अंग है जो पैदा होने से पहले माँ के पेट के अन्दर से ही अपना कार्य करना शुरू कर देता है और आखिरी धड़कन तक लगातार बिना रुके ही ये काम करता रहता है । चाहे जितनी भी बड़ी समस्या हो इसका सही प्रकार से कार्य करना बहुत जरूरी होता है अन्यथा तो समझो कि जीवन लीला समाप्त । आज हम आपको शरीर में होने वाले कुछ ऐसे बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो हृदय रोगों की तरफ इशारा करते हैं ।
हृदय रोगों की तरफ इशारा है सीने में दर्द :-
हालांकि सीने में दर्द होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि पेट में गैस का बनना और खाना ठीक से हजम ना होना, एसिड रिफ्लेक्स और मांसपेशियों का दर्द आदि । इन सब कारणों के अलावा हृदय में कोई विकार आने पर भी सीने के निचले बायें तरफ लगातार दर्द और जकड़न महसूस होने लगती है । यदि इस तरह की समस्या तीन चार दिन से ज्यादा लगतार चलती है तो अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
हृदय रोगों की तरफ इशारा है शरीर का तापमान बदलना :-
यदि अचानक बैठे बैठे ही शरीर का तापमान बदलने लगे और शरीर एक दम से ठण्डा पड़ जाये और बेचैनी होकर पसीने आने लगें । साथ ही धड़कन असामान्य रूप से बहुत ज्यादा बढ़ जायें तो यह स्पष्ट इशारा है कि शरीर में कहीं कुछ गड़बड़ है । यदि यह समस्या बार बार हो रही है तो अपने दिल की सेहत के लिए जागरूक हो जाइये ।
हृदय रोगों की तरफ इशारा है सूजन आना :-
शरीर के किसी हिस्से में चोट लगकर सूजन आने की समस्या हो जाया करती है । लेकिन जब अकारण ही शरीर के कुछ हिस्सों जैसे कि पैर, हाथ और चेहरे पर बहुत ज्यादा सूजन चढ़ने लगे और सुबह सोकर उठने के समय विशेष रूप से दिखाई दे तो यह गम्भीर हृदय रोग का इशारा हो सकती है ।
No comments:
Post a Comment