सिर का दर्द एक बहुत ही साधारण नजर आने वाला लेकिन कष्टकारी रोग है । यह समस्या बहुत सारे कारणों से हो सकती है । इनमें से कुछ कारण सामान्य होते हैं जबकि कुछ कारण गम्भीर हो सकते हैं । आज हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं जो सिर में दर्द की समस्या को पैदा करते हैं । काम की जानकारी है पूरी जरूर पढ़ना ।
सिर में दर्द होता है शरीर में पानी की कमी के कारण :-
गर्मियों के मौसम में इस कारण से सबसे ज्यादा सिर मे दर्द होता है । जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन खराब हो जाता है जिस कारण से सिर में चक्कर भी आने लगते हैं और दर्द भी पैदा हो जाता है ।
सिर में दर्द होता है तेज गर्मी अथवा सर्दी लगने के कारण :-
इन दोनों ही दशाओं में सिर में दर्द हो जाना स्वाभाविक होता है । ज्यादा गर्मी लग जाने के कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है जिससे सिर में दर्द की समस्या निश्चित ही बढ़ जाती है । ज्यादा ठण्ड लग जाने से भी सिर में कफ का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे भारीपन पैदा होकर सिर मे दर्द होता है ।
सिर में दर्द होता है नजर कमजोर होने के कारण :-
सिर मे दर्द होने का यह ऐसा कारण होता है जो बहुत सारे लोगों में होता है लेकिन इसको ज्यादा गम्भीरता से नही लिया जाता है । नजर कमजोर होने पर चश्मा ना लगाने अथवा गलत पॉवर का चश्मा लगाने से यह समस्या ज्यादा गम्भीर हो जाती है । इस तरह के रोगी को कम रोशनी में थोड़ी देर बैठने पर भी सिर में दर्द होने लगता है ।
सिर में दर्द होता है सिर का कोई रोग होने के कारण :-
सिर में कोई चोट लग जाने पर अथवा सिर के अन्दर कोई अन्य रोग जैसे कि ट्यूमर अथवा सूजन आदि आने के कारण भी सिर मे दर्द की समस्या हो जाया करती है । माइग्रेन का रोग सिर मे दर्द का एक बहुत प्रमुख कारण होता है ।
No comments:
Post a Comment