पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा पायी जाने वाली थायराइड की यह समस्या आज के समय में बहुत तेजी से फैल रही है । आमतौर पर इसके होने का पता काफी समय के बाद चलता है क्योंकि कई लोग इस तरफ ध्यान ही नही देते हैं । आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जो थायराइड होने पर प्रारम्भिक अवस्था में ही शरीर में दिखाई देने लगते हैं ।
थायराइड होने पर तेजी से वजन बढ़ता है :-
मोटापे की समस्या आज के समय में बहुत तेजी से फैल रही है और इसके बहुत सारे कारण भी हो सकते हैं । इन बहुत सारे कारणों में से एक प्रमुख कारण है थायराइड की समस्या का हो जाना । यदि आपका वजन अचानक से तेजी से बढ़ने लगा है तो हल्के में लेने की भूल ना करें । इस बारे में अपने चिकित्सक से परामर्श करके यथाशीघ्र थायराइड की जाँच जरूर करवायें ।
थायराइड होने पर अकारण ही थकावट बनी रहती है :-
कई बार ज्यादा मेहनत करने पर शरीर थकने लगता है और उचित आराम करने पर यह थकान खत्म भी हो जाती है । लेकिन कभी कभी ऐसा भी होने लगता है कि बिना किसी कारण के ही लगातार थकान महसूस होती रहती है । चाहे जितना भी सो लिया जाये नींद पूरी नही होती है । यह लक्षण थायराइड की तरफ संकेत करता है । यदि आपके साथ भी ऐसी दशा महसूस हो रही है तो थायराइड की जाँच जरूर करवायें ।
थायराइड होने पर मासिक अनियमित रहता है :-
महिला शरीर में मासिक चक्र पूरी तरह हार्मोंस के तालमेल से ही सही चलता है । थायराइड ग्रंथि सम्पूर्ण शरीर के हार्मोंस के तारतम्य के ऊपर नियंत्रण रखने में भी सहयोग करती है । यदि थायराइड के स्वयं के हार्मोंस गड़बड़ होने लगते हैं तो यह मासिक के नियमित चक्र को भी प्रभावित करते हैं । यदि महिलाओं को लगातर अनियमित मासिक की परेशानी से जूझना पड़ रहा है तो एक बार थायराइड की जाँच करवा लेने में ही समझदारी है ।
थायराइड होने पर रोगी का डिप्रेशन में रहना :-
थायराइड के हार्मोन गड़बड़ होने पर दूसरे बहुत सारे हार्मोन्स के स्राव पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है । ऐसे ही सेरेटोनिन नामक हार्मोन का स्राव भी इससे प्रभावित होता है । सेरोटोनिन हार्मोंस से मनुष्य को प्रसन्नता का अनुभव होता है । इसके अनियमित रहने से अकारण ही दिमाग में तनाव और डिप्रेशन के लक्षण बनने लगते हैं ।
No comments:
Post a Comment