कैंसर की समस्या आधुनिक समय में बहुत बड़ी समस्या बनकर उभर रही है । शरीर के कई सारे हिस्सों में अलग अलग तरह के कैंसर देखने में आते हैं । इनमें से ही एक होता है त्वचा का कैंसर जिसको स्किन कैंसर के नाम से जाना जाता है । शरीर में चयापचय की क्रिया के अंतर्गत पुरानी कोशिकाएं नष्ट होती रहती हैं और उनकी जगह पर नयी कोशिकाएं बनती रहती हैं । जब किसी कारणवश नयी कोशिकाओं के बनने की रफ्तार ज्यादा हो जाती है और वे अनियंत्रित रूप से बढ़ती ही जाती हैं तो इसको कैंसर कहते हैं । जब यह समस्या त्वचा की कोशिकाओं के साथ होती है तो इसको स्किन कैंसर के नाम से जाना जाता है । चलिये जानते हैं त्वचा कैंसर के आरम्भिक लक्षणों के बारे में ।
त्वचा कैंसर में जलन और खुजली होना :-
आमतौर पर त्वचा पर थोड़ी खुश्कि होने पर खुजली की समस्या हो जाती है और शरीर में पित्त की गर्मी बढ़ जाने से जलन भी हो जाती है । लेकिन जब इस तरह की समस्याएं उचित इलाज के बाद भी ठीक नही होती हैं और धूप में जाने पर जलन की समस्या विशेष रूप से असहनीय हो जाती है और त्वचा पर लाल लाल गहरे चकते पड़ने लगते हैं तो यह समस्या कैंसर के शुरूआती लक्षणों की तरफ इशारा करती है ।
त्वचा कैंसर में तिल आदि में परिवर्तन होना :-
त्वचा पर ज्यादा पिगमेंटेशन के कारण तिल बनना सामान्य बात है । लेकिन कभी तिल के सामान्य आकार और उसके रंग में बदलाव के साथ उस जगह की त्वचा पर असामान्य बदलाव आने लगें और जलन का अहसास भी होता हो तो ऐसे लक्षण को कैंसर के लक्षण से समानता प्रतीत होती है ।
त्वचा कैंसर में त्वचा पर धब्बे पड़ना :-
चोट लग जाने पर त्वचा पर काले अथवा नीले रंग के धब्बे पड़ जाते हैं जो आमतौर पर आठ दस दिन में ठीक हो जाते हैं । कई बार मधुमेह के रोगी को भी त्वचा पर धब्बों की समस्या हो जाती है । लेकिन यदि इस तरह के धब्बे बार बार और बिना किसी विशेष कारण के पड़ रहे हों और कई कई हफ्तों के बाद भी ठीक नही हो रहे हों तो ये लक्षण कैंसर की तरफ इशारा करते हैं । इस बारे में अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श करें ।
No comments:
Post a Comment