1.एक चम्मच बादाम का तेल गर्म दूध में डाल कर पीने से शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है और आपका शरीर शक्तिशाली बनता है |
2.यदि आपका दिल कमजोर है या कोलेस्ट्राल बढ़ा हुआ है | तो बदाम का तेल इस्तेमाल करने से आपका कोलेस्ट्रॉल कम होगा और आपको हार्ट स्ट्रोक का खतरा भी नही रहेगा |
3.अगर आपके बाल हल्के और पतले है | तो आप हर रोज बादाम के तेल से मालिश करने से आपके बाल घने लम्बे काले और चमकदार बनेगे और दो मुहे और रुसी की समस्या भी नही होगी |
4. बादाम का तेल प्रतिदिन उपयोग करने से आपके बालो को प्राकृतिक रूप से कंडिशनर मिलता है |बादाम का तेल गुणों का भंडार है बादाम और बादाम के तेल का प्रतिदिन प्रयोग करने से आपके शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ेगी और आप मानसिक तौर पर भी मजबूत बनेगे | बादाम के तेल की तासीर गर्म होती है | इसलिए जब भी आप इससे अपने सिर मे मालिश करते है तो इससे सिर में खून का दौरा तेज हो जाता है | जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं और जड़े मजबूत होती है |
2. बादाम के तेल का उपयोग करने से आपकी आँखों की रौशनी तेज होती है| आँखों के पर्दे मजबूत होते है | अगर आप देर रात तक काम करने के बाद आपको आँखों में दर्द होता है, या लाल हो जाती है या आँखों में भारीपन महसूस होता है | तो भी बादाम का तेल पीने से आँखों से सम्बन्धित बीमारियों में आराम मिलता है |
3. बादाम के तेल में विटामिन – डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो की बच्चो और बुढो की हड्डियों को मजबूत बनता है |
4.बदाम का तेल एक चम्मच रोज पीने से आपकी याददाश्त तेज होती है | और आपके नर्वस सिस्टम्स को भी ताकतवर बनाता है |
5.बादाम का तेल पीने से आपका दिमाग तेज बनता है और दिमाग की कोशिकाओ की मरम्मत करता है और उन्हें जरूरी तत्व भी प्रदान करता है |
6.अगर आपकी मांसपेशियों में दर्द रहता है | तो एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच शहद मिला कर पीने से दर्द में शीघ्र राहत मिलती है |
बादाम का तेल शरीर और चेहरे पर लगाने और मसाज करने से मृत त्वचा आसानी से निकल जाती और नई त्वचा आती है | आपका रंग निखरता है और खुश्क त्वचा में नमी बनी रहती है | अगर सुखापन होने के कारण आपकी स्किन में खारिश होती है तो बादाम के तेल की मालिश करने से त्वचा में खुजली नही होती है |
7.एक चम्मच बादाम का तेल गर्म दूध में डाल कर पीने से शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है और आपका शरीर शक्तिशाली बनता है |
8.अगर आपके बाल हल्के और पतले है | तो आप हर रोज बादाम के तेल से मालिश करने से आपके बाल घने लम्बे काले और चमकदार बनेगे और दो मुहे और रुसी की समस्या भी नही होगी |
9. बादाम का तेल प्रतिदिन उपयोग करने से आपके बालो को प्राकृतिक रूप से कंडिशनर मिलता है |
No comments:
Post a Comment