खुजली एक त्वचा से संबंधित समस्या है जो की बहुत तकलीफ देती है. खुजली की समस्या होने पर पीड़ित इंसान बहुत ही बैचेन हो उठता है. वह शरीर को खुजलाता रहता है, जिससे वह चिड़चिड़ा हो जाता है. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खो व घरेलू उपचारों के बारे में बताने जा रहे है जिससे खुजली से राहत आसानी से पायी जा सकती है यानि की 6 ayurvedic nuskhe for itching . तो आज की इस पोस्ट को शुरू करते है.
शरीर पर खुजली होने के कई कारण होते है, क्योकि यह एक त्वचा से संबंधित समस्या है जिस कारण त्वचा की देखभाल न करने से यह समस्या उत्पन हो जाती है. जैसे कई बार किसी खाने वाले पदार्थ से या किसी दवा से अलर्जी होने के कारण भी यह समस्या उत्पन हो सकती है. गंदे कपड़ो के पहनने से भी यह समस्या हो सकती है. कई हेल्थ रिपोर्ट्स व रिसर्च से यह बात भी सामने आई है की कई बार शरीर का immune system खराब हो जाने से भी खुजली हो सकती है. तो इससे राहत पाने के लिए आप नीचे दिए गये घरेलू नुस्खे व उपचारों को अजमा सकते है.
खुजली के उपचार के लिए घरेलू नुस्खे :
नींबू दूर करता है खुजली को -- ( lemon is also use for treatment of itching skin ) --
नींबू का इस्तेमाल करने से हमारा शरीर कई प्रकार की समस्याओ से राहत पा सकता है. नींबू में विटामिन c पाया जाता है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. नींबू में वाष्पशील तेल भी पाया जाता है, जिससे त्वचा से संबंधित विकार दूर होते है. आपको नींबू को काटकर उसको खुजली वाले स्थान पर मलना है, जिससे आपको खुजली से राहत मिल जाएगी.
नारियल का तेल --- ( coconut oil for itching skin ) --
नारियल का तेल खुजली वाली त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है, क्योकि इसका प्रभाव बहुत तेजी से दिखता है. नारियल का तेल खुजली वाले स्थान पर लगाना चाहिए. आपको दिन में 4 से 5 बार इसका तेल लगाना चाहिए. कुछ ही दिनों में आपको परिणाम देखने को मिल जायेगे. खुजली के उपचार के लिए यह एक बहुत ही फायदेमंद घरेलू उपचार है.
पुदीना खुजली की समस्या से राहत दिलाता है . ( peppermint is good for treatment of itching ) ---
पुदीने की पत्तियों को आप मसलकर खुजली वाले स्थान पर लगाये इससे आपको ठंडक महसूस होती है. क्योकि पुदीने की पत्तिया शीतलता प्रदान करती है.
तुलसी का इस्तेमाल और खुजली दूर --- ( basil also good for treatment of itching ) ---
तुलसी की पत्तियों में थिमोल पाया जाता है, जिससे त्वचा की जलन कम होती है. इस कारण यह खुलजी को खत्म कर देती है. आप तुलसी की कुछ पत्तिया लेकर उसको खुजली वाले स्थान पर मसले. दिन में ऐसा 3 बार ज़रूर करे. इससे खुजली की समस्या दूर हो जाएगी.
एलोवेरा मिटाता है खुजली --- ( Aloevera gel use for treatment of itching skin ) --
एलोवेरा को ग्वारपाठा भी कहते है और इसके अनेक फायदे है. त्वचा संबंधित समस्याओ ( skin related disease ) के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है. आप एलोवेरा को काटकर उसकी जेल को खुजली वाले स्थान पर लगाये. इससे आपको बहुत ही लाभ मिलेगा.
सेब का सिरका -- ( apple vinegar for itching skin ) --
सेब के सिरके में एंटीसेप्टिक व एंटीफंगल गुण पाए जाते है, जिससे यह खुजली को दूर कर देता है. इसके लिए आप रुई लेकर हलके हाथो से सेब का सिरका संक्रमित स्थान पर हलकी मात्रा में लगाये.
Tags: ayurved, ayurveda, ayurvedic, ayurvedic treatments, dadi ma ke nuskhe, desi upchaar, desi upchar, gharelu nuskhe, health tips, home remedies, indian science, itching, nani maa ke nuskhe, आयुर्वेदिक, आयुर्वेदिक इलाज, इलाज, घरेलू, घरेलू आयुर्वेदिक इलाज, indian treatments, ayurvedic remedies, itching, khujli
No comments:
Post a Comment