पेट में कीड़ो से मुक्ति दिलाते है यह 5 घरेलू नुस्खे,पेट के कीड़ों को खत्म कैसे करे, आप सभी का आज की इस पोस्ट में स्वागत है. आज कुछ ऐसे घरेलू उपायों या तरीको के बारे में बताने जा रहा है जिससे पेट के कीड़े आसानी से ख़त्म हो जाते है.अक्सर छोटे बच्चो में यह समस्या देखी गयी है, लेकिन बड़े बच्चो में भी यह समस्या देखने को मिल सकती है.
बात करे तो लगभग 18 से 20 प्रकार के अलग अलग प्रकार के कीड़े होते है.जो रोगी की आंत में घाव पैदा करते है.जो की बहुत ही दुखदायी होता है.इससे आंतड़ियो में घाव बन जाते है.इससे बैचेनी, बदहजमी, पेट में गैस का बनना, पेट दर्द व बुखार भी हो जाता है.जब छोटे बच्चो में यह समस्या पायी जाती है तो यह कीड़े उनके शरीर में भोजन से पोषक तत्वों को सोख लेते है, यानि की खुद पोषित होते रहते है, जिससे बच्चो को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है.और वह कमजोर हो जाते है.
यह कमजोरी मानसिक व शारारिक दोनों प्रकार के विकास को बाधित करती है.जिससे बच्चे बहुत अधिक कमजोरी महसूस करते है.तो पहले इस समस्या के लक्षणों को जानना बहुत ही ज़रूरी है.क्योकि किसी भी समस्या का निवारण तब किया जा सकता है, जब उसके सही लक्षणों को हमे पूर्ण रूप से ज्ञान हो.
5 घरेलू नुस्खे पेट में पाए जाने वाले कीड़े खत्म कर देंगे
पेट में कीड़े हो तो कुछ विशेष लक्षण रोगी में उभरकर सामने आते है, हमने उनको एक लिस्ट के रूप में बनाया है, इसलिए पहले इन लक्षणों को गौर से ज़रूर पढ़े.
1 - खून की कमी हो जाती है, जिससे बच्चो में कमजोरी साफ़ झलकती है.
2 – पीड़ित बच्चो का वजन बहुत कम हो जाता है.
3 - कई बार दस्त की शिकायत भी रहती है.
4 -उल्टियाँ आने लग जाती है.
5 - भूख न लगना भी एक लक्षण है.
6 - बच्चो को नींद भी नहीं आती है.
7 - बच्चे पेट दर्द की शिकायत करते है.
8 - बच्चो का मानसिक विकास भी बाधित होता है, जिससे उनके स्कूली प्रदर्शन में गिरावट भी आ सकती है.
तो यह थे इस समस्या के कुछ लक्षण , अब सवाल यह उठता है की इससे राहत कैसे पाए क्योकि यह एक गंभीर समस्या है.तो आइये जानते है इनके घरेलू नुस्खो के बारे में ----
1 - तुलसी की पत्तिया खत्म कर देंगी पेट के कीड़े ---
तुलसी की पत्तिया बहुत ही लाभकारी होती है.क्योकि इसके कई लाभ होते है.यदि तुलसी के पत्तो का रस निकालकर एक एक चम्मच दिन में 2 बार पीया जाते तो , पेट के कीड़े मर जाते है और मल के साथ बाहर निकल जाते है, जिससे आंत पूरी तरह से साफ़ हो जाती है.
2 - आनर के छिलके भी है फायदेमंद ---
अनार के छिलकों को सुखाकर उनका चूर्ण बना ले, अब इस चूर्ण को दिन में 3 बार एक या आधा चम्मच खाए.आप पानी के साथ भी इस चूर्ण का सेवन कर सकते है.इससे भी यह समस्या खत्म हो जाती है.
3 - प्याज का रस ---
प्याज व इसके रस के इतने फायदे है की बयान नहीं किये जा सकते, लेकिन हमने इसके ऊपर 2 घरेलू नुस्खो व आयुर्वेदिक उपायों से संबंधित पोस्ट लिखी है.बच्चो के पेट में पाए जाने वाले कीड़े जल्दी खत्म करने के लिए उनको खाली पेट प्याज का रस पिला दे.इससे कुछ ही दिनों में यह समस्या दूर हो जाएगी.
4 - नीम के पत्ते साफ़ कर देते है, पेट के कीड़े ---
नीम के पत्तो को चबाकर खाने मात्र से भी कुछ ही दिनों में यह समस्या दूर हो जाती है.यदि बच्चे कड़वाहट की शिकायत करते है तो उनको नीम के पत्तो के साथ कुछ मात्रा में शहद मिलाकर देना चाहिए.वैसे नीम के पत्ते इतने गुणकारी है कि इससे पेट से संबंधित हर तरह की समस्या से राहत मिल जाती है.
5 - अजवायन का सेवन --
अजवायन का एक ग्राम चूर्ण व इतनी ही मात्रा में गुड़ मिलाकर उसकी छोटी छोटी गोलिया बना ले.और दिन में 2 से 3 बार पीड़ित बच्चो को दे.अजवायन में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण पेट में पाए जाने वाले कीड़े खत्म करने में मदद करते है.
No comments:
Post a Comment