देखने में बहुत सुंदर और प्राय हर बगीचे और पार्क में मिल जाने वाला गुडहल का फूल पूरे देश में बहुतायत से पाया जाता है । गहरे लाल रंग का यह फूल सुगंध तो कोई विशेष नही देता है लेकिन इससे सेहत को बहुत सारे लाभ जरूर मिलते हैं । आज हम बात करेंगें गुडहल के फूलों से मिलने वाले सेहत लाभों के बारे में ।
1 :- गुडहल के फूल का प्रयोग बालों के लिए :-
गुडहल के फूलों की ताजी पंखुड़िया और जैतून की पत्तियों का रस एक साथ कूटकर पेस्ट बना लीजिए । इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार बालों में लगाने से बाल मजबूत और काले चमकदार बनते हैं । नहाने से आधा घण्टा पहले लगा सकते हैं और उसके बाद ताजे पानी से सिर को धो लीजिये ।
2 :- गुडहल के फूल का प्रयोग पथरी के रोग में :-
गुडहल के फूल की पत्तियों को एक कप पानी के साथ पकाकर चाय बना लीजिये । इस चाय में चीनी और दूध नही मिलाना होता है । गुडहल की इस चाय को रोज दो बार पीने से गुर्दे और मूत्रमार्ग की पथरी में बहुत अच्छा लाभ होता है और पथरी गलकर और टूटकर पेशाब के साथ बाहर निकल जाती है ।
3 :- गुडहल के फूल का प्रयोग नाखून मजबूत बनाने के लिए :-
गुडहल के फूलों को सिल बट्टे पर पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट से नाखूनों की मालिश करनी चाहिये । इसकी मालिश का फायदा यह होता है कि नाखून साफ, मजबूत और चमकदार बनते हैं । जिन महिलाओं के साथ यह समस्या रहती है कि थोड़ा सा बढ़कर ही नाखून टूट जाते हैं उनके लिए रोज गुडहल के फूल से मालिश करना बहुत ही अच्छे परिणाम देता है ।
No comments:
Post a Comment